
रांची। झारखंड में 38 करोड़ रुपये के शराब घोटाले की जांच कर रही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को सुमित फैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अमित प्रभाकर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अमित प्रभाकर की कंपनी वित्तीय वर्ष 2022-23 में राज्य में शराब दुकानों पर मैनपावर सप्लाई कर रही थी। घोटाले में अब तक एसीबी कुल 11 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
शराब घोटाले में एसीबी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे सहित सभी आरोपितों पर 90 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है। उल्लेखनीय है कि एसीबी ने 20 मई को उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के तत्कालीन प्रधान सचिव और निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे को गिरफ्तार किया था। उनके साथ विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल गजेंद्र सिंह जमानत पर बाहर हैं और विभाग में उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं, हालांकि अभी उन्हें कोई नई जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है।