रांची: जस्टिस तरलोक सिंह चौहान झारखंड हाइकोर्ट के नये मुख्य न्यायाधीश बन गए हैं. आज 23 जुलाई को राजभवन में सुबह 10 बजे से आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने नये मुख्य न्यायाधीश को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो, राज्य सरकार के मंत्रीगण और हाईकोर्ट के कई न्यायाधीश सहित न्यायिक एवं प्रशासनिक सेवाओं के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर जस्टिस चौहान के परिजन और कई प्रतिष्ठित गणमान्य अतिथि भी मौजूद थे। राज्यपाल ने शपथ के बाद मुख्य न्यायाधीश को पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और अन्य नेताओं ने भी इस अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। वे झारखंड हाईकोर्ट के 17वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं। अधिवक्ताओं ने उम्मीद जताई है कि उनके कार्यकाल में लंबित मामलों की सुनवाई में तेजी आएगी। शिमला जिले के रोहड़ू के रहने वाले जस्टिस चौहान ने अपनी स्कूली शिक्षा शिमला से पूरी की और इसके बाद पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से कानून की डिग्री प्राप्त की। वर्ष 1989 में उन्होंने हिमाचल प्रदेश स्टेट बार काउंसिल में नामांकन कर अधिवक्ता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। जस्टिस चौहान हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश रहे ।