रांची। झारखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश (चीफ जस्टिस) जस्टिस तरलोक सिंह चौहान आज सुबह 10 बजे राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार उन्हें शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और इस विशेष अवसर पर उनके परिजन और कई गणमान्य अतिथि रांची पहुंच चुके हैं।

शपथ ग्रहण से पूर्व मंगलवार को दोपहर 11:55 बजे जस्टिस चौहान इंडिगो विमान से रांची के भगवान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर झारखंड हाईकोर्ट के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया और इसके बाद वे होटल रेडिसन ब्लू के लिए रवाना हुए, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। नवनियुक्त चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के बाद सबसे सीनियर जज थे. उन्होंने स्कूली शिक्षा शिमला से प्राप्त की है. चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी से उन्होंने कानून की पढ़ाई की है. 1989 में हिमाचल प्रदेश स्टेट बार काउंसिल में एडवोकेट के तौर पर उन्होंने दाखिला लिया था. हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज के तौर पर 2014 में उन्हें पदोन्नत किया गया था. उसी साल उन्हें स्थायी न्यायाधीश भी नियुक्त किया गया था.